daideeptya : इस दिवाली
स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे
वासनाओ...: इस दिवाली स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे वासनाओं के तिमिर मुझको हैं घेरे अंधकारों में ह्रदय भी कांपता है मौत की आहट को भी वह भांपत...
Search This Blog
Monday, 20 October 2014
daideeptya : इस दिवालीस्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे वासनाओ...
daideeptya : इस दिवाली
स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे
वासनाओ...: इस दिवाली स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे वासनाओं के तिमिर मुझको हैं घेरे अंधकारों में ह्रदय भी कांपता है मौत की आहट को भी वह भांपत...
स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे
वासनाओ...: इस दिवाली स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे वासनाओं के तिमिर मुझको हैं घेरे अंधकारों में ह्रदय भी कांपता है मौत की आहट को भी वह भांपत...
इस दिवाली
स्वार्थ ,लोभ और प्रलोभ के अँधेरे
वासनाओं के तिमिर मुझको हैं घेरे
अंधकारों में ह्रदय भी कांपता है
मौत की आहट को भी वह भांपता है
विकृत तमस को हटाने की कला दो
बुझ रहे इस दीप को फिर से जला दो
इसकी ज्योति से हों रोशन और दीपक
बाती में इसके ऐसी स्निग्धता दो
प्रार्थना है इस दिवाली तुमसे ईश्वर
विश्व के आलोक में बस दिव्यता हो .
:-अनिल कुमार सिंह
Subscribe to:
Posts (Atom)