नींद के सपनों मे क्या था
सोचता रह जाता हूँ,
सुबह से शाम तक अनथक,
खोजता रह जाता हूँ ,
रात खाली हाथ लेकर ,
फिर नींद में खो जाता हूँ ,
ज़िंदगी मैं तुझे
बस ! इतना समझ पाता हूँ ।
चैन के सब रास्तों पर
दर्द भीख मांगता है ,
फेर लें नज़रें कहाँ तक
वो हमसे रिश्ता जानता है,
दर्द के साये में हरदम,
दर्द सा, हो जाता हूँ ,
ज़िंदगी मैं तुझे
बस ! इतना ही समझ पाता हूँ ।
अनिल कुमार सिंह
सोचता रह जाता हूँ,
सुबह से शाम तक अनथक,
खोजता रह जाता हूँ ,
रात खाली हाथ लेकर ,
फिर नींद में खो जाता हूँ ,
ज़िंदगी मैं तुझे
बस ! इतना समझ पाता हूँ ।
चैन के सब रास्तों पर
दर्द भीख मांगता है ,
फेर लें नज़रें कहाँ तक
वो हमसे रिश्ता जानता है,
दर्द के साये में हरदम,
दर्द सा, हो जाता हूँ ,
ज़िंदगी मैं तुझे
बस ! इतना ही समझ पाता हूँ ।
अनिल कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment